वेलिंग्टन वनडे से पहले टीम इंडिया के कोच इस वजह से हुए इमोशनल, वीडियो पोस्ट कर कही ये बात
2 फरवरी। वेलिंग्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीम सीरीज का समापन जीत के साथ करना चाहेगी। पिछले वनडे में कीवी टीम ने जीत हासिल की थी जिसके कारण टीम का मनौबल चरम पर
2 फरवरी। वेलिंग्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीम सीरीज का समापन जीत के साथ करना चाहेगी। पिछले वनडे में कीवी टीम ने जीत हासिल की थी जिसके कारण टीम का मनौबल चरम पर होगा तो वहीं टीम इंडिया पिछले मैच में अपनी गलतियों से सीखकर आखिरी वनडे में मैदान पर उतरना चाहेगी।
आखिरी वनडे से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है और अपने डेब्यू मैच को लेकर अपनी यादें फैन्स का सामने रखी है।
Trending
रवि शास्त्री ने कहा कि वेलिंग्टन के इसी मैदान से अपने करियर की शुरूआत की थी और आज फिर से 38 साल बाद इसी मैदान पर वापस लौटना वह भी भारतीय टीम ब्लू कलर में ही ये मेरे गर्व की बात है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने अपने टेस्ट करियर का डेब्यू साल 1981 में ही वेलिंग्टन के मैदान पर किया था।
38 years...
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 2, 2019
So blessed to wear India colours again at Basin Reserve where I made my debut in 1981.
Thank you for the love and support pic.twitter.com/iB53YxfaY5