भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आज भी आए दिन कोई ना कोई धोनी के बारे में चर्चा करता ही रहता है।
धोनी की तारीफ करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि धोनी की विकेटकीपिंग करने की कला को कोई और आसानी से नहीं निभा सकता। उन्होंने कहा कि धोनी के हाथ जेब कतरों से भी ज्यादा तेज है।
शास्त्री ने अपनी नई किताब स्टार गेजर में धोनी के बारे में लिखा," एमएस धोनी एक अन ओरथोडॉक्स क्रिकेटर है। विकेट के पीछे और विकेट के आगे उनके स्टाइल को कॉपी करना बेहद मुश्किल है। मेरी युवाओं से प्रार्थना है कि जब तो वो चीजें आपके अंदर अपने आप नहीं आती आप उसे करने की कोशिश न करें। उनके तेज तर्रार और शानदार हाथों ने उन्हें बेहद कामयाब बना दिया। वो किसी जेबकतरों की हाथों से भी ज्यादा तेज थे।"