Advertisement

रवि शास्त्री ने 'पॉकेट मार' से की MS Dhoni की तुलना, जानें क्या है पूरा मामला

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आज भी आए दिन कोई ना कोई धोनी के बारे में चर्चा करता ही रहता है। धोनी की तारीफ करते हुए भारतीय

Advertisement
Ravi Shastri hails CSK captain’s wicketkeeping skills
Ravi Shastri hails CSK captain’s wicketkeeping skills (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 04, 2021 • 10:18 AM

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आज भी आए दिन कोई ना कोई धोनी के बारे में चर्चा करता ही रहता है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 04, 2021 • 10:18 AM

धोनी की तारीफ करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि धोनी की विकेटकीपिंग करने की कला को कोई और आसानी से नहीं निभा सकता। उन्होंने कहा कि धोनी के हाथ जेब कतरों से भी ज्यादा तेज है।

Trending

शास्त्री ने अपनी नई किताब स्टार गेजर में धोनी के बारे में लिखा," एमएस धोनी एक अन ओरथोडॉक्स क्रिकेटर है। विकेट के पीछे और विकेट के आगे उनके स्टाइल को कॉपी करना बेहद मुश्किल है। मेरी युवाओं से प्रार्थना है कि जब तो वो चीजें आपके अंदर अपने आप नहीं आती आप उसे करने की कोशिश न करें। उनके तेज तर्रार और शानदार हाथों ने उन्हें बेहद कामयाब बना दिया। वो किसी जेबकतरों की हाथों से भी ज्यादा तेज थे।"

शास्त्री ने आगे लिखा है कि धोनी के जमाने में जितने भी विकेटकीपरों ने खेला है वो उससे ज्यादा तेज नहीं थे। इसके अलावा शास्त्री ने कहा कि खेल को पढ़ने की कला धोनी के अंदर सबसे अव्वल थी। वो हर बारिकियों की जांच करके ही कोई फैसला लिया करते थे।

धोनी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में एक बार फिर से अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। चेन्नई की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है।

Advertisement

Advertisement