एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराकर फाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। इस मैच में वैसे तो कई सारे मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले एक ऐसी घटना देखने को मिली जो अक्सर नहीं होती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो जो भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के टॉस से जुड़ा है।
इस मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बाबर आज़म ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, रवि शास्त्री ने टॉस के दौरान ऐसा ब्लंडर कर दिया जिसे देखकर मैच रेफरी भी कंफ्यूज हो गया। दरअसल, हुआ ये कि जब रोहित ने सिक्का उछाला तो बाबर ने टेल्स कॉल किया लेकिन रवि शास्त्री ने गलती से माइक पर बोल दिया कि बाबर ने हेड बोला है।
इसके बाद रिप्ले से पता चला कि बाबर ने वास्तव में टॉस पर टेल कहा था। ऐसे में जब टेल्स आया तो मैच रेफरी एंंडी पाइक्रॉफ्ट भी कुछ देर के लिए हैरान रह गए कि आखिरकार हुआ क्या है। खैर, पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस रवि शास्त्री को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
#IndiaVsPak #RaviShastri #Toss called wrong by Shastri. A bit high already? pic.twitter.com/pIIxYwxLCM
— Orthodox Athiest (@OrthodoxAthiest) September 4, 2022