घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan Debut) ने आखिरकार गुरुवार (15 फरवरी) को भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया। 26 साल के सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट से पहले दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप सौंपी।
जब सरफराज को ये डेब्यू कैप दी जा रही थी तो उनके पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी रोमाना भी स्टेडियम में मौजूद थे और इस दौरान परिवार के ये दोनों ही लोग काफी इमोशनल नजर आए। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो ये दोनों ही लोग स्टैंड में बैठे भी नजर आए। इसी दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने एक ऐसी गलती कर दी जिसकी शायद किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गलती से सरफराज खान की पत्नी रोमाना को उनकी मां समझ लिया और ऑन एयर ये बोल भी दिया। शास्त्री की ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें वो कह रहे हैं कि 'उसके पिता और उसकी मां इस नौजवान को बल्लेबाजी करते हुए देख रहे हैं।'
Isn't she Sarfaraz's wife?
— doctor (@Gaurabeyyyyy) February 15, 2024
Ravi shastri is wild #INDvENG pic.twitter.com/cSgAryFIMe