टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री सहित ये 3 सदस्य छोड़ देंगे टीम इंडिया का साथ
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब करीब 2 महीने ही बचे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। इसी बीच आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फिल्डिंग
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब करीब 2 महीने ही बचे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी।
इसी बीच आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फिल्डिंग कोच आर श्रीधर और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपने-अपने पद छोड़ देंगे।
Trending
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार शास्त्री ने कुछ बोर्ड के सदस्यों को इस बात की जानकारी दी है कि वह जब उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा तब वो नेशनल टीम का साथ छोड़ देंगे। कुछ स्टाफ अभी से ही आईपीएल की कुछ टीमों के साथ जुड़ने के लिए बात कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो बोर्ड मेंबर्स को भी नया ग्रुप चाहिए जो भारतीय क्रिकेट को और भी सफल और नई ऊंचाइयों पर लेकर जाए। साल 2014 में शास्त्री टीम के डायरेक्टर बने थे और उनका यह कार्यकाल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप चला था। साल 2017 में जो भारत के फुल टाइम कोच बने और यह तब हुआ जब भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों हार मिली।
हेड कोच के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी टीम के लिए शानदार काम किया और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी खिलाड़ियों की फील्डिंग में सुधार और साथ ही बेहतरीन फिटनेस को कायम रखने पर काम किया है।
कुछ अधिकारियों का मानना है कि राहुल द्रविड़ भारत के अगले कोच की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।