भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है औऱ अगर इस बयान पर गौर किया जाए तो कहीं न कहीं शास्त्री सही कह रहे हैं। शास्त्री का कहना है कि अगर आईपीएल अगर एक व्यक्तिगत खेल होता, तो विराट कोहली के पास सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी होती।
इस पीढ़ी की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फ्रेंचाइजी के साथ हैं लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद आऱसीबी की टीम आज तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। फैंस हर साल इस टीम से आस लगाते हैं लेकिन आरसीबी के फैंस के हाथ हमेशा निराशा ही लगती है।
पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए अपना ये बयान दिया। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "अगर आईपीएल एक व्यक्तिगत खेल होता तो विराट कोहली के पास सबसे ज्यादा ट्रॉफी होती।"
#RaviShastri #ViratKohli pic.twitter.com/bXIPMB8IP0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 3, 2024