टीम इंडिया के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भारत के लिए टेस्ट मैच की संभावनाओं के बारे में बात की। रवि शास्त्री की बातों को सुनने के बाद सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन देखने लायक था। रवि शास्त्री जो अब कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं उन्होंने सूर्यकुमार यादव के सामने ही उन्हें तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी कहा है।
रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी 20 वर्ल्ड कप से आईसीसी द्वारा पोस्ट की गई एक क्लिप में कहा, 'मुझे लगता है कि वो तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। मुझे पता है कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर उनके बारे में बात नहीं की जाती है। मैं आपको बता दूं ये लड़का टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है और वह कुछ को आश्चर्यचकित भी कर सकता है। उसे नंबर 5 पर भेजें और फिर देखें कमाल।'
रवि शास्त्री के मुख से खुदकी तारीफ सुनने के बाद सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन देखने लायक था। सूर्यकुमार यादव खुशी से अपने दोनों हाथों को फिस्ट पंप करके सेलिब्रेट करते हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के हेडकोच रवि शास्त्री से जुड़ा एक पुराना किस्सा भी शेयर करते हुए सुना जाता है।