ऋषभ पंत पर भड़के रवि शास्त्री, कहा- 'Common Sense की मांग थी वो DRS लेना'
Ravi Shastri slams rishabh pant for not takings that drs against tim david : टिम डेविड के खिलाफ DRS ना लेने वाले ऋषभ पंत पर रवि शास्त्री ने भी अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है।
आईपीेल 2022 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर ऋषभ पंत की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। इस मैच में हार के बाद ऋषभ पंत की काफी आलोचना की जा रही है। एकतरफ उन्होंने फील्डिंग में कैच छोड़ा तो वहीं, कप्तानी में भी कई गलतियां की जिनके चलते दिल्ली ये मैच हार गई।
इस मैच में ऋषभ पंत को सबसे बड़ा खामियाजा तब भुगतना पड़ा जब उन्होंने टिम डेविड के खिलाफ डीआरएस नहीं लिया और उस समय वो आउट थे लेकिन पंत की एक गलती ने दिल्ली को मैच से बाहर कर दिया क्योंकि इसके बाद डेविड ने सिर्फ 11 गेंदों में 34 रन बनाकर मुंबई को जीत दिला दी। पंत की इस सबसे बड़ी गलती पर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी भड़के हुए हैं।
Trending
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए शास्त्री ने पंत को फटकार लगाई और कहा, "कॉमन सेंस क्या मांग करता है? ठीक है, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर हैं, लेकिन बाकी लोग वहां क्या कर रहे हैं? सामान्य ज्ञान की मांग थी कि पांच ओवर बचे हैं, दो डीआरएस बचे थे, टिम डेविड अभी अभी आए हैं, आपने एक विकेट लिया है, और आपके पास जल्दी से दो विकेट लेने का एक शानदार अवसर था और अभी भी पांच ओवर बाकी हैं। ऐसे में आपको डीआरएस लेना था।”
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
शास्त्री ने आगे कहा कि दिल्ली के कप्तान की ये बड़ी गलती उन्हें और टीम के बाकी सदस्यों की नींद हराम कर देगी। वहीं, मैच के बाद खुद पंत ने भी माना कि टिम डेविड उनसे मैच छीन ले गए। अगर इस मैच की बात करें तो टिम डेविड के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने भी मुंबई के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी की और जीत में अहम भूमिका निभाई।