रोहित की जगह हार्दिक को MI का कप्तान बनाये जानें पर बोले शास्त्री, कहा- यह मालिकों का फैसला है क्योंकि वे....
पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच कप्तानी के मुद्दे को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। यह मालिकों पर निर्भर करता है।
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी है। हार्दिक जब से टीम के कप्तान बने है तबसे उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में भारत हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का नाम भी जुड़ गया है। शास्त्री का कहना है कि मुंबई की कप्तानी की दुविधा को ज्यादा अच्छे तरीके से मैनेज किया जा सकता था, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अंत में अपनी फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट को देखते हुए टीम का कप्तान कौन बनेगा इस पर मालिकों का विशेषाधिकार है।
शास्त्री ने कहा कि, "रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच कप्तानी के मुद्दे को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था, लेकिन यह मालिकों पर निर्भर करता है कि वे किसे कप्तान बनाना चाहते हैं। वे पैसा खर्च करते हैं।" पांड्या की कप्तानी में मुंबई अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं जीत पायी है। उन्होंने तीन मैच खेले है और तीनों में हार मिली है। इस वजह से पांड्या को फैंस स्टेडियम में जमकर ट्रोल कर रहे है। इस पर शास्त्री का कहना है कि आपकी तरह हार्दिक भी एक इंसान हैं।"
Trending
Ravi Shastri said,
— Don Cricket (@doncricket_) April 2, 2024
"The captaincy issue between Rohit Sharma and Hardik Pandya could've been handled better, but it is owners call who they want as the captain. They spend the money." [Star Sports] pic.twitter.com/jLdzCNUYT5
पूर्व हेड कोच ने कहा कि, "आपने सालों तक टीम का समर्थन किया है। केवल 2-3 मैचों में, वे एक बुरी टीम नहीं होंगे। वे 5 बार के चैंपियन हैं, आखिरकार, उनके पास एक नया कप्तान है। बस धैर्य रखें, आप जानते हैं कि आप जिसके पीछे पड़ रहे हैं वह आपके जैसा ही इंसान है। हार्दिक से मेरी बात यही होगी कि 'शांत रहें, धैर्य रखें, ध्यान न दें और फिर अपने गेम पर फोकस करें। आपको कुछ प्रदर्शन देखने को मिलेंगे, वे एक शानदार टीम हैं, अगर वे 3-4 मैच जीत जाते हैं, तो सब कुछ शांत हो जाएगा। आप ऐसा करेंगे, चीजें बदल जाएंगी।"
Also Read: Live Score
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही मुंबई ने रोहित की जगह गुजरात टाइटंस से ट्रेड किये गए हार्दिक को टीम का कप्तान बना दिया था। इसके बाद से ही हार्दिक रोहित के फैंस के निशाने पर लगातार बने हुए है। आपको बता दे कि मुंबई 7 अप्रैल को इस सीजन का अपना चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।