India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी के नाम एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अश्विन और जडेजा मिलकर अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए गेंदबाजों की जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दोनों ने एक साथ खेलते हुए टेस्ट में 500 विकेट लिए हैं, जिसमें अश्विन ने 274 विकेट और जडेजा ने 226 विकेट लिए हैं।
फिलहाल यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी हैं, जिनके नाम 501 विकेट दर्ज हैं। कुंबले ने 281 विकेट और हरभजन ने 220 विकेट चटकाए हैं।
Indian bowling pairs with most Test wickets
— Leon India (@LeonBetIN) January 22, 2024
501 - Kumble/Harbhajan
500 - Ashwin/Jadeja*
474 - Zaheer/Harbhajan
431 - Ashwin/Umesh
412 - Kumble/Srinath#INDvENG | #Ashwin | #Jadeja