भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी-20 मैच के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। दो सुपर ओवर तक पहुंचे इस मैच के आखिरी पलों के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए भी नजर आए। मैच के पहले सुपर ओवर में, भारत के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के अनुभवी मोहम्मद नबी पर गुस्सा भी हो गए। दरअसल, हुआ ये कि विकेटकीपर संजू सैमसन की थ्रो मोहम्मद नबी के शरीर से टकरा गई थी लेकिन इसके बावजूद नबी ने अतिरिक्त डबल लेने का फैसला किया। रोहित ये देखकर खुश नहीं थे कि नबी ने डिफ्लेक्टेड थ्रो का फायदा उठाया और वो नबी से बहस करने लगे।
तभी सब लोग स्पिरिट ऑफ द गेम के बारे में बात करने लगे। कुछ लोगों का मानना था कि नबीं को वो रन नहीं भागना चाहिए था जबकि कुछ लोगों का मानना था कि ये नियमों के तहत सही था ऐसे में नबी ने बिल्कुल सही किया। ज्यादातर फैंस को इस मामले में अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की राय का इंतज़ार था और अब अश्विन ने भी इस मामले पर दिलचस्प राय दी है।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "इस कहानी के दो पहलू हैं। अगर हम मैदान पर प्रभावित पक्ष हैं, तो जो कुछ भी होता है उससे हम बहुत चिढ़ जाएंगे। हम कहेंगे कि अगर हम मैदान पर होते तो शायद ऐसा नहीं करते। ये हमारी निजी राय है और देखें एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के रूप में मैं ये कह सकता हूं कि कल, अगर हम वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में सुपर ओवर का सामना कर रहे हैं, तो एक गेंद पर जीतने के लिए दो रन हैं और विकेटकीपर का थ्रो हमारे दस्ताने से लग जाता है, तो हम भी दौड़ेंगे। कोई खिलाड़ी कैसे नहीं दौड़ सकता?''