ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।गेंदबाजों की लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अश्विन 846 रेटिंग अंकों के साथ विश्व के नंबर 2 गेंदबाज बन गए हैं और अभ वो नंबर वन पर काबिज ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस से सिर्फ 21 रेटिंग अंक पीछे हैं।
ऐसे में अगर अश्विन अपना शानदार प्रदर्शन आने वाले अगले तीन टेस्ट में भी बरकरार रखते हैं तो शायद सीरीज खत्म होते-होते वो टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज भी बन जाएं। ऑफ स्पिनर अश्विन ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल आठ विकेट झटके थे, इन 8 विकेटों में दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल भी शामिल है।
इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर अश्विन चर्चा का विषय बन चुके हैं और फैंस चाहते हैं कि अश्विन इसी सीरीज में नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन जाएं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस समय 867 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं। उनके और अश्विन के बीच सिर्फ 21 रेटिंग अंकों का फासला है और अगर कमिंस इस सीरीज में पहले टेस्ट की तरह गेंद से फ्लॉप रहते हैं तो अश्विन के पास नंबर वन की कुर्सी हथियाने का शानदार मौका होगा।
Total Domination! #CricketTwitter #INDvAUS #ICC #IndianCricket pic.twitter.com/U3eRxwhypS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 15, 2023