रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली की बराबरी भी की
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मिली 3 विकेट की रोमांचक जीत में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अहम रोल निभाया
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मिली 3 विकेट की रोमांचक जीत में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अहम रोल निभाया। अश्विन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। गेंदबाजी में छह विकेट चटकाने का साथ-साथ अश्विन ने दूसरी पारी में नाबाद 42 रन की मैच विनिंग पारी खेली। 62 गेंदों का सामना करते हुए अश्विन ने चार चौके औऱ एक छक्का जड़ा।
विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की
Trending
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का मामले में अश्विन संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह नौवीं बार है जब टेस्ट में अश्विन ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है, इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (9 बार) की बराबरी की। बता दें कि कोहली ने 104 टेस्ट खेले हैं औऱ अश्विन का यह 88वां मुकाबला था इस फॉर्मेट में।
सचिन तेंदुलकर (14), राहुल द्रविड़ (11) औऱ अनिल कुंबले (10) ही इस लिस्ट में अश्विन और कोहली से आगे हैं।
बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके अलावा अश्विन ने सफल टेस्ट चेज में नंबर 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के विंस्टन बेंजामिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ सफल टेस्ट चेज में नाबाद 40 रन की पारी खेली।
Highest score at No.9 or lower in successful Test chase:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 25, 2022
42* - R ASHWIN v BAN, 2022
40* - Winston Benjamin v PAK, 1988
38* - Sydney Barnes v AUS, 1908
35 - Rashid Latif v AUS, 1994
34* - Gerry Hazlitt v ENG, 1907#BANvIND
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
गौरतलब है कि जीत के लिए 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 7 विकेट 74 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला और नाबाद 71 रनों की विजयी साझेदारी की। दूसरी पारी में अश्विन भारत के टॉप स्कोरर रहे। अश्विन के अलावा अय्यर ने नाबाद 29 रन और अक्षर पटेल ने 34 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।