Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने विकेट का 'छक्के' से तोड़े अनिल कुंबले के 3 महारिकॉर्ड, भारत में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अश्विन ने 47.2 ओवर...

Advertisement
Ravichandran Ashwin creates history vs Australia Breaks Anil Kumble’s Record
Ravichandran Ashwin creates history vs Australia Breaks Anil Kumble’s Record (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 10, 2023 • 04:36 PM

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अश्विन ने 47.2 ओवर गेंदबाजी की और 91 रन देकर 6 विकेट अपने खाते में डाले। जिसके चलते भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 480 रनों पर ऑलआउट करने में कामयाब रहा। अश्विन ने उन्होंने ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन,एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टॉम मर्फी और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया। यह 32वीं बार है जब अश्विन ने टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, वहीं उन्होंने सातवीं बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 10, 2023 • 04:36 PM

एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

Trending

अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनके ऑस्ट्रेलिया के इस फॉर्मेट में अब 113 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 99 विकेट लिए। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने भी 113 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने अश्विन ने ज्यादा मैच खेले हैं।

भारत में सबसे ज्यादा पारी में 5 विकेट

अश्विन भारत की धरती पर सबसे ज्यादा बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत में 26वीं बार टेस्ट पारी में पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 25वीं बार भारत में पारी में 5 विकेट लिए थे। अपने घर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के रंगना हेराथ ने अपनी सरजमीं पर 26 बार ये कारनामा किया था। 45 बार के साथ मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

भारत के लिए सबसे तेज 32 बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन ने अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने 173 पारियों में ऐसा किया है। पहले यह कीर्तिमान अनिल कुंबले (186 पारी) के नाम था। मुथैया मुरलीधरन (115), रिचर्ड हेडली (131) और रंगना हेराथ (152) ने ही अश्विन से तेज 32 बार पारी में 5 विकेट लिए थे। 

Advertisement

Advertisement