आईसीसी ()
दुबई, 22 दिसम्बर (CRICKETNMORE): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को कहा है कि यह अवार्ड पिछले कुछ वर्षो से गेंद और बल्ले से किए गए प्रदर्शन का ईनाम है। अश्विन को साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड हासिल करने में भी सफल रहे।
रविचंद्रन अश्विन बने ‘ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
अवार्ड के लिए अपने नाम की घोषणा के बाद अश्विन ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास लेने के बाद भी भारतीय टेस्ट टीम सही राह पर बढ़ रही है।
अश्विन ने कहा, "इस खिताब का मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर चलना मेरे लिए शानदार अनुभूति है। आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुने जाने ने इसे और बेहतर बना दिया है।"