दिल्ली कैपिटल्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 128 रनों का लक्ष्य दिया है। केकेआर ने टॉस जीतकर जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ।
हालांकि, इस मैच के आखिरी कुछ ओवरों में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो किसी भी क्रिकेट फैन को पसंद नहीं आएगा। दरअसल, हुआ ये कि दिल्ली की पारी का आखिरी ओवर केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी कर रहे थे और इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को नितिश राणा के हाथों कैच करवा दिया।
आउट होने के बाद जब अश्विन पवेलियन की तरफ जा रहे थे तभी उन्हें साउदी ने कुछ कहा, जो अश्विन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो साउदी से भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने भी साउदी को मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, जब वो साउदी से भिड़कर जाने लगे तभी उनके रास्ते में केकेआर के कप्तान मोर्गन आ गए और वो उनसे भी भिड़ गए।
— pant shirt fc (@pant_fc) September 28, 2021