Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : KKR के खिलाफ अश्विन ने खोया आपा, साउदी और मोर्गन से अकेले ही भिड़े

दिल्ली कैपिटल्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 128 रनों का लक्ष्य दिया है। केकेआर ने टॉस जीतकर जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि...

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : KKR के खिलाफ अश्विन ने खोया आपा, साउदी और मोर्गन से अकेले ही भिड़े
Cricket Image for VIDEO : KKR के खिलाफ अश्विन ने खोया आपा, साउदी और मोर्गन से अकेले ही भिड़े (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 28, 2021 • 06:06 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 128 रनों का लक्ष्य दिया है। केकेआर ने टॉस जीतकर जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 28, 2021 • 06:06 PM

हालांकि, इस मैच के आखिरी कुछ ओवरों में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो किसी भी क्रिकेट फैन को पसंद नहीं आएगा। दरअसल, हुआ ये कि दिल्ली की पारी का आखिरी ओवर केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी कर रहे थे और इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को नितिश राणा के हाथों कैच करवा दिया।

Trending

आउट होने के बाद जब अश्विन पवेलियन की तरफ जा रहे थे तभी उन्हें साउदी ने कुछ कहा, जो अश्विन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो साउदी से भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने भी साउदी को मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, जब वो साउदी से भिड़कर जाने लगे तभी उनके रास्ते में केकेआर के कप्तान मोर्गन आ गए और वो उनसे भी भिड़ गए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इसके बाद दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ने अश्विन को शांत करवाया और उन्हें पवेलियन की तरफ भेजा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। देखते ही देखते अश्विन सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे हैं।

Advertisement

Advertisement