Advertisement

IND vs ENG: अश्विन का पंच से 255 रन पर सिमटी अंग्रेजी टीम

विशाखापट्नम, 19 नवंबर (CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड की पहली पारी 255 रनों पर समेट दी।

Advertisement
इंग्लैंड की पहली पारी 255 रन पर सिमटी
इंग्लैंड की पहली पारी 255 रन पर सिमटी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2016 • 01:58 PM

विशाखापट्नम, 19 नवंबर (CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड की पहली पारी 255 रनों पर समेट दी।इसके साथ ही भारत ने पहली पारी के आधार पर 200 रनों की बढ़त ले ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2016 • 01:58 PM

यह भी पढ़ें: 63 साल बाद जयंत यादव ने टेस्ट क्रिकेट के इस हैरत भरे रिकॉर्ड की करी बराबरी

बेन स्टोक्स (70), जॉनी बेयरस्टो (53) और जोए रूट (53) की ओर से खेली गई अर्धशतकीय पारियों के बावजूद इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 255 रन बनाकर दूसरे सत्र की समाप्ति से पहले ही ऑल आउट हो गई।

Trending

OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 255 रनों के स्कोर पर ही इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड (13) और जेम्स एंडरसन को पगबाधा आउट कर मेहमान टीम की पारी को समेट दिया। एंडरसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

भारत की ओर से अश्विन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए, जबकि मोहम्मद समी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव को एक-एक सफलता हासिल हुई।

यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अजहर और गवास्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा

इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) की शतकीय पारियों की बदौलत 455 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस पारी में 58 रनों का अहम योगदान देने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक भी पूरा किया।

लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO

Advertisement

TAGS
Advertisement