TNPL में धमाल मचाने को तैयार अश्विन, कमाई होगी 10 लाख रुपये; WTC Final में नहीं मिला था मौका
WTC Final के बाद अब रविचंद्रन अश्विन TNPL में डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से खेलते नज़र आएंगे। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने महज 10 लाख रुपये में अश्विन को रिटेन किया है।
बीते समय में रविचंद्रन अश्विन चर्चाओं के केंद्र रहे। इसकी एक बड़ी वज़ह भी थी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अश्विन का भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ना होना। भारतीय टीम का यह खिलाड़ी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर है, लेकिन इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लिश कंडीशन का हवाला देकर अश्विन को बेंच पर बिठाया। इसके बाद जो हुआ उससे सभी वाकिफ हैं, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से WTC फाइनल 209 रनों से हार गई।
हालांकि इन सब के बावजूद अब एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन मैदान पर उतरने को तैयार हैं। इस बार वह कोई इंटरनेशनल मैच नहीं, बल्कि तमिलनाडु में खेली जा रही टी20 लीग TNPL का हिस्सा बनने वाले हैं। जी हां, अश्विन इंग्लैंड से वापस भारत लौट चुके हैं और अब वह अपनी TNPL की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स के पहले मैच में मैदान पर उतरकर जलवे बिखरते नज़र आएंगे। यह मुकाबला आज यानी बुधवार (14 जून) को डिंडीगुल ड्रैगन्स और रूबी त्रिची वारियर्स के बीच खेला जाएगा।
Trending
After the WTC Final ended, Ravichandran Ashwin ) is all set to join the Dindigul Dragons for the TNPL 2023 season. #TNPL2023 pic.twitter.com/1yzwO7X9jD
— Vicky Singh (@VickyxCricket) June 12, 2023
बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर वन गेंदबाज़ और आईपीएल से करोड़ों कमाने वाले रविचंद्रन अश्विन की तमिनलाडु प्रीमियर लीग 2023 से होने वाली कामई महज 10 लाख रुपये है। जी हां, TNPL 2023 सीजन के लिए डिंडीगुल ड्रैगन्स ने महज 10 लाख रुपये में अश्विन को रिटेन किया है, हालांकि इतने कम रुपये में भी अश्विन TNPL का हिस्सा बनने को बेताब हैं, जिसकी वजह यह है कि वह तमिलनाडु क्रिकेट को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं।
गौरतलब है कि अश्विन इस टी20 टूर्नामेंट (TNPL) पर काफी करीब से नज़रें रखते हैं। हाल ही में तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाज़ी करके सभी का दिल जीता। फाइनल में उन्होंने 96 रनों की पारी खेली जिसके बाद सोशल मीडिया पर अश्विन का एक पुराना ट्वीट वायरल हुआ जिसमें अश्विन ने तमिलनाडु क्रिकेट टीम को जल्द से जल्द सुदर्शन को मौका देने की बात कही थी। अश्विन का क्रिकेट के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह TNPL में क्या कमाल करके दिखाते हैं।