IND vs ENG: इंडियन प्लेइंग XI में हो सकती है अश्विन की एंट्री! इंग्लैंड के खिलाफ टीम में होगा ये बदलाव
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है, ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 3 स्पिन गेंदबाज़ों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार (29 अक्टूबर) को होने वाला है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) वापसी कर सकते हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है, यही वजह है इस मैच में अश्विन के खेलने के काफी ज्यादा चांस बन चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम इंग्लिश टीम के खिलाफ 3 स्पिन गेंदबाज़ों (जडेजा, अश्विन और कुलदीप) के साथ मैदान पर उतर सकती है। अश्विन ने विश्व कप 2023 में अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर एक विकेट झटका था। अश्विन टीम को एक बैटिंग ऑप्शन भी देते हैं, ऐसे में इकाना स्टेडियम में उनकी अहमियत काफी बढ़ सकती है।
Trending
Hardik Pandya is Doubtful for the next three matches!#INDvENG #India #England #WorldCup2023 #CWC23 #Cricket pic.twitter.com/OKw4JdqHQ6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 26, 2023
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की इंजरी पर भी अपडेट सामने आया है। हार्दिक पांड्या के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका है, जो बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फॉलो-थ्रू में एक गेंद को अपने पैर से रोकने की कोशिश के दौरान उन्हें लगी थी। हार्दिक अपनी इस चोट के चलते अब भारतीय टीम के आगामी तीन मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।
Also Read: Live Score
यह भी बता दें कि भारत और इंग्लैंड मुकाबले में अगर रविचंद्रन अश्विन की इंडियन प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है तो ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाने वाले अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी या मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंडियन मैनेजमेंट यहां अपनी टीम में क्या बदलाव करती है।