Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 9 विकेट चटकाकर R. Ashwin रचेंगे इतिहास, इशांत शर्मा और जहीर खान को पछाड़कर बन जाएंगे नंबर-1

रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ 9 विकेट चटकाकर जहीर खान और इशांत शर्मा का पछाड़कर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 9 विकेट चटकाकर R. Ashwin रचेंगे इतिहास, इशांत शर्मा और जहीर खान को पछा
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 9 विकेट चटकाकर R. Ashwin रचेंगे इतिहास, इशांत शर्मा और जहीर खान को पछा (Ravichandran Ashwin)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 14, 2024 • 02:10 PM

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करके का मौका होगा। दरअसल, इस सीरीज में अश्विन सिर्फ 9 विकेट चटकाकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ जहीर खान (Zaheer Khan) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का पछाड़कर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 14, 2024 • 02:10 PM

37 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ बतौर भारतीय गेंदबाज़ अब तक 6 मैचों की 11 इनिंग में 23 विकेट  चटका चुके हैं। वो ऐसा करके टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाज़ के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे नंबर के गेंदबाज़ हैं।

Trending

इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ जहीर खान और इशांत शर्मा मौजूद हैं। जहीर खान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 7 मैचों की 14 इनिंग में 31 विकेट चटकाए हैं, वहीं इशांत शर्मा के नाम 7 मैचों की 13 इनिंग में 25 विकेट दर्ज हैं। अब अगर अश्विन सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 9 और चटका लेते हैं तो वो जहीर खान और इशांत शर्मा दोनों को ही पछाड़कर इस लिस्ट में 32 विकेट के साथ टॉप पर पहुंच जाएंगे।

वो ऐसा करके बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर-1 गेंदबाज़ बन जाएंगे। ये भी जान लीजिए कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाज़ श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 11 मैचों की 22 इनिंग में बांग्लादेश के 89 विकेट चटकाए हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बात करें अगर अश्विन की तो वो भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने 100 टेस्ट की 189 इनिंग में 516 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में भारत के लिए 3309 रन भी जडे़ हैं। यही वजह है उन्हें भारत के बेस्ट टेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है।

Advertisement

Advertisement