भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करके का मौका होगा। दरअसल, इस सीरीज में अश्विन सिर्फ 9 विकेट चटकाकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ जहीर खान (Zaheer Khan) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का पछाड़कर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
37 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ बतौर भारतीय गेंदबाज़ अब तक 6 मैचों की 11 इनिंग में 23 विकेट चटका चुके हैं। वो ऐसा करके टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाज़ के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे नंबर के गेंदबाज़ हैं।
इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ जहीर खान और इशांत शर्मा मौजूद हैं। जहीर खान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 7 मैचों की 14 इनिंग में 31 विकेट चटकाए हैं, वहीं इशांत शर्मा के नाम 7 मैचों की 13 इनिंग में 25 विकेट दर्ज हैं। अब अगर अश्विन सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 9 और चटका लेते हैं तो वो जहीर खान और इशांत शर्मा दोनों को ही पछाड़कर इस लिस्ट में 32 विकेट के साथ टॉप पर पहुंच जाएंगे।