Advertisement

'इसका इंटरनेशनल क्रिकेट खत्म हो गया है, ये खत्म है', अश्विन ने बयां किया दिल का दर्द

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने खराब दौर के दौरान आलोचकों से कई सारी बातें सुनी लेकिन कभी हार नहीं मानी। इस दौरान अश्विन ने ये भी बताया कि चेन्नई में क्लब गेम

Advertisement
Cricket Image for 'इसका इंटरनेशनल क्रिकेट खत्म हो गया है, ये खत्म है', अश्विन ने बयां किया दिल का दर
Cricket Image for 'इसका इंटरनेशनल क्रिकेट खत्म हो गया है, ये खत्म है', अश्विन ने बयां किया दिल का दर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 31, 2021 • 05:57 PM

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने खराब दौर के दौरान आलोचकों से कई सारी बातें सुनी लेकिन कभी हार नहीं मानी। इस दौरान अश्विन ने ये भी बताया कि चेन्नई में क्लब गेम खेलते समय उन्हें"दिस मैन इज़ फिनिश" जैसे बयान भी सुनने को मिले थे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 31, 2021 • 05:57 PM

अश्विन ने 2021 में नौ मैचों में 16.64 के औसत से 54 विकेट चटकाए और साल का अंत शानदार अंदाज़ में किया। हालांकि, उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर कुछ साल पहले खत्म होते हुए दिख रहा था क्योंकि ये वो दौर था, जब वो फिटनेस और चोट के मुद्दों से जूझ रहे थे।

Trending

अश्विन ने चैट शो "बैकस्टेज विद बोरिया" पर बातचीत के दौरान कहा, “एक खिलाड़ी के रूप में, आप आलोचना से घिरे रहते हैं। आप इससे उबरना चाहते हैं। बहुत सारे लोगों ने मुझे लिखा। मैं चेन्नई में क्लब गेम्स में जाता था और मैंने लोगों को ये कहते हुए सुना कि 'इस आदमी का अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है, वो खत्म हो गया है। मैं ये बातें सुनता रहता था। कभी-कभी हंसना आसान होता है, कभी-कभी दर्द होता है।"

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “मैं हर दिन महामारी के दौरान खुद से कहता था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं, लेकिन इस स्पैशल क्रिकेटर, इस स्पैशल चरित्र में कुछ बचा है। यही कारण था कि मैं दिन में दो बार ट्रेनिंग करता था। अपनी डाइट का भी ध्यान रखता था। ये वो दौर था जब मैंने मुश्किलों का सामना किया।

Advertisement

Advertisement