Cricket Image for IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड, भारत में सबसे ज्यादा (Ravichandran Ashwin, Image Credit: BCCI)
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेन स्टोक्स को आउट कर इतिहास रच दिया। अश्विन ने बेहतरीन गेंद पर स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया और इसके साथ ही वह भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
अश्विन भारत में अपना 45वां मैच खेल रहे हैं और स्टोक्स का विकेट भारतीय सरजमीं पर उनका 266वां विकेट था। इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। भज्जी ने भारत में 55 टेस्ट मैचों में 265 विकेट अपने खाते में डाले थे।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर महान स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने भारत में खेले गए 63 टेस्ट मैचों में 350 विकेट हासिल किए थे।