भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दुबई औऱ पाकिस्तान में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी टीम में भारत के चार खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव औऱ वरुण चक्रवर्ती शामिल है।
कोहली ने टूर्नामेंट में शानदार पारियां खेली, जिसमें चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली गई 84 रन की पारियां शामिल है। वहीं अय्यर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने 48.60 की औसत से 243 रन बनाए।
वहीं वरुण चक्रवर्ती भारत के पहले दो मैच ना खेलने के बावजूद भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 15.11 की औसत और 4.53 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए। वरुण के साथी स्पिनर कुलदीप ने 31.85 की औसत औख 4.80 की इकॉनमी से 7 विकेट अपने खाते में डाले।