Advertisement

R. Ashwin ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, साईं सुदर्शन को भी किया शामिल

​​​​​​​ENG vs IND 1st Test: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार, 20 जून से शुरू होने वाले हेडिंग्ले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

Advertisement
R. Ashwin ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, साईं सुदर्शन को भी क
R. Ashwin ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, साईं सुदर्शन को भी क (Ravichandran Ashwin Picks India's XI For 1st Test Against England)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 19, 2025 • 05:24 PM

ENG vs IND 1st Test: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार, 20 जून से शुरू होने वाले हेडिंग्ले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इस मुकाबले के लिए उन्होंने 23 वर्षीय साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) को भी टीम में जगह दी है जिन्होंने अब तक देश के लिए कोई टेस्ट इंटरनेशनल नहीं खेला।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 19, 2025 • 05:24 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आर अश्विन ने गुरुवार, 19 जून को अपने यूट्यूब चैनल Ash Ki Baat पर एक नया वीडियो अपलोड किया जिसमें वो हेडिंग्ले टेस्ट के लिए टीम का प्लेइंग कॉम्बिनेशन चुनते नज़र आए। यहां पर ही उन्होंने नंबर-3 की पॉजिशन के लिए आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले यंग बैटर साईं सुदर्शन को चुना जिन्होंने आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा 15 इनिंग में 759 रन जड़े।

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे और नंबर-3 पर साईं सुदर्शन खेलेंगे। इसके बाद नंबर चार पर शुभमन गिल होंगे और पांच पर करुण नायर। कोई ये बोल नहीं रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि नंबर-5 पर करुण नायर या ध्रुव जुरेल में से कोई एक हो सकता है।'

अश्विन ने आगे कहा, 'करुण नायर का जो फॉर्म रहा है उसे छोड़ नहीं सकते, लेकिन ये चांस है कि करुण नायर या ध्रुव जुरेल में से कोई एक खेले। नंबर-7 पर रविंद्र जडेजा होंगे, आठ पर शार्दुल ठाकुर और नौ, दस और ग्यारह पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।'

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए रविचंद्रन अश्विन द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Also Read: LIVE Cricket Score

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर/ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Advertisement
Advertisement