Advertisement

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, दिग्गजों को पछाड़कर सबसे तेज़ 400 विकेट लेने वाले भारतीय बने

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अहमदाबाद के मैदान पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल कर लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 400 का जादुई आंकड़ा

Advertisement
Cricket Image for ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, दिग्गजों को पछाड़कर सबसे तेज़ 400 विकेट
Cricket Image for ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, दिग्गजों को पछाड़कर सबसे तेज़ 400 विकेट (Image Credit: Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 25, 2021 • 06:21 PM

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अहमदाबाद के मैदान पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल कर लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 400 का जादुई आंकड़ा छूने वाले वो चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 25, 2021 • 06:21 PM

वहीं, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ 400 विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर आते हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन के नाम पर दर्ज है। मुरली ने ये कारनामा 72 टेस्ट मैचों में किया था जबकि अश्विन को इस माइलस्टोन तक पहुंचने में 77 टेस्ट मैचों का इंतजार करना पड़ा।

Trending

वहीं, टेस्ट क्रिकेट में वो 400 विकेट लेने वाले 16वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी ही 400 के आंकड़े को पार कर पाए हैं। भारत के लिए महान ऑलराउंडर कपिल देव, अनुल कुंबले और हरभजन सिंह ही अश्विन से पहले ये कारनामा कर पाए हैं।

भारत का ये ऑफ स्पिनर महान शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों से भी तेज़ इस आंकड़े को पार करने वाला गेंदबाज़ बन गया है। ताजा समाचार लिखे जाने तक अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अभी तक 6 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

Advertisement