अश्विन अपने 100वें टेस्ट मैच में हुए 0 पर आउट तो दर्ज हो गया ये अनचाहा रिकॉर्ड (Image Source: Google)
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। यह मैच भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में गेंद से तो कमाल किया लेकिन बल्ले से वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। वो पहली पारी में 0 पर आउट होते हुए अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करवा बैठे। अश्विन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 100वें मैच में शून्य पर आउट होने वाले नौवें और भारतीयों में तीसरे क्रिकेटर बन गए। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे अश्विन खुद ध्यान नहीं रखना चाहेंगे।
100वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले क्रिकेटर
1988 में दिलीप वेंगसरकर बनाम न्यूज़ीलैंड