इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली थी लेकिन किसी को भी इस मामले की असली सच्चाई नहीं पता थी। अब भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि लॉर्ड्स में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच वाकई में क्या हुआ था।
तीसरे दिन, जब एंडरसन बल्लेबाजी करने आए, तो भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह द्वारा शॉर्ट गेंदों की बौछार से उनका स्वागत किया गया। ये एंडरसन के लिए बिल्कुल नया था क्योंकि ये उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ। यही कारण था कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी देखने को मिली और जब पांचवें दिन बुमराह बल्लेबाज़ी के लिए आए, तो भी ये जंग जारी रही।
अपने यूट्यूब चैनल पर भारत के फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर के साथ बातचीत के दौरान अश्विन ने कहा, "बात ये थी, जिमी (एंडरसन) कह रहा था कि, अरे दोस्त! तुम इतनी तेज गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं? क्या मैं भी तुम्हारे खिलाफ ऐसी ही गेंदबाज़ी करता हूं? तुम बाकी बल्लेबाजों को केवल 85 MPH की स्पीड से गेंदबाजी करते हो, लेकिन मेरे खिलाफ 90 MPH की गति से गेंदबाजी कर रहे थे। यह धोखा है, मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा।"