Ravichandran Ashwin surpassed Kapil Dev to become India’s third-highest wicket-taker in internationa (Image Source: Twitter)
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशऩल विकेट (Most Wicket for India) लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया।
अश्विन के अब 347 पारियों में 689 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने एलेक्स कैरी को एलबीडबल्यू आउट कर के कपिल को पछाड़ा। कपिल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट की 448 पारियों में 687 विकेट दर्ज हैं।
अश्विन ने टेस्ट में खेली गई 171 पारियों में 23.93 की औसत से 466 विकेट लिए हैं। इसके अलावा अश्विन ने 113 वनडे में 151 रन और 65 टी-20 इंटरनेशनल में 72 विकेट लिए हैं।