India vs Sri Lanka: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) रविवार (6 मार्च) को कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़कर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (Most Test Wickets for India) विकेट लेने मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अश्विन ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर कपिल ने इस फॉर्मेट में खेले गए 132 मुकाबलों में 432 विकेट अपने नाम किए।
अपना 85वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने दूसरी पारी में पथुम निसांका को आउट कर कपिल देव को पीछे छोड़ा। उन्होंने पहली पारी में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में 46 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिनके नाम 619 विकेट दर्ज हैं।
Absolute legend, @ashwinravi99
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 6, 2022
.
.#Cricket #INDvSL #IndianCricket #TeamIndia #Ashwin pic.twitter.com/kQHJxbPSj7
अश्विन ने इस मुकाबले में विकेट के मामले में न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली (432) को भी पोछे छोड़ा। सबसे दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नौवे नंबर पर आ गए हैं।