IND Won Nagpur Test by An Innings and 132 Runs Against AUS: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रन से हरा दिया है। नागपुर टेस्ट जीतकर भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। भारत ने पहली पारी के आधार पर 223 रनों की भारी भरकम लीड हासिल की थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में इस लीड के नीचे दबकर रह गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ एक ही सेशन में 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलाकर कुल 15 विकेट (8-7) लिए। रविचंद्रन अश्विन ने तो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में सिर्फ 12 ओवर किए और इन 12 ओवरों में उन्होंने 37 रन देकर 5 विकेट चटकाकर एक पारी में 31वीं बारी पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया। इस मैच में अश्विन ने 8 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए देखते हैं अश्विन ने इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड ध्वस्त किेए।
अश्विन ने कर ली कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी