IPL 2025 से पहले RCB में शामिल हो सकता है विस्फोटक बल्लेबाज, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल (Image Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। खबरों के अनुसार मनोज भांडागे (Manoj Bhandage) चोटिल हो गए हैं औऱ उनकी जगह फ्रेंचाइजी रविचंद्रन स्मरण (Ravichandran Smaran) को टीम में शामिल कर सकती है।
कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट औऱ महाराजा टी-20 कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनोज को आरसीबी ने 30 लाख रुपये में खरीदा था।
मनोज पैर की चोट से उभर रहे हैं और आईपीएल 2025 के पहले हाफ में उनका खेलना मुश्किल है।