Ravinder Jadeja is back in training nets, VIDEO (Image Source: Google)
भारतीय टीम के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। पिछले 2 महीने से अंगूठे में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे शानदार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आखिकार मैदान पर लौट आए हैं।
जडेजा को बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी के रिहैबिलिटेशन सेंटर में अभ्यास करते हुए देखा गया। इस बड़े खिलाड़ी ने खुद अपने ट्रेनिंग की वीडियो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा,"मैं मैदान पर वापस आ चुका हूं।"
गौरतलब है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से अंगूठे में चोट में कारण बाहर थे। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान जडेजा को चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।
Back on the field #firstday #postsurgery pic.twitter.com/SrCyLx7TQx
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 2, 2021