भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गुरुवार (23 जनवरी) को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। दिल्ली के खिलाफ निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए जडेजा ने पहली पारी में 17.4 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जडेजा ने सनत सांगवान, यश धुल, आयुष बदोनी, हर्ष त्यागी और नवदीप सैनी को अपना शिकार बनाया।
जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया, वहीं रणजी ट्रॉफी इतिहास मे उन्होंने 18वीं बार पांच विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह सौराष्ट्र के चौथे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा, जयदेव उनादकट और कमलेश मकवाना ही ऐसा कर पाए थे।
राजकोट में शानदार रहा है रिकॉर्ड