India vs England 4th Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास बुधवार (23 जुलाई) से इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर के खास रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। वह दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 1000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।
जडेजा ने इंग्लैंड में खेले गए 14 टेस्ट की 27 पारियों में 40.95 की औसत से 942 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर 104 रन रहा है। अगर वह 58 रन औऱ बना लेते हैं तो इतिहास रच देंगे।
सोबर्स ने इंग्लैंड नें नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने 11 टेस्ट की 16 पारियों में 84.38 की औसत से 1097 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 174 रन रहा है।