रविंद्र जडेजा फिर बने इंग्लैंड के लिए संकटमोचक, वनडे सीरीज में लगातार दूसरी बार चमके (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत में रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 9 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए और जो रूट को 19 रन पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।
अब दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 304 रन बनाए और भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया।
जडेजा ने फिर किया कमाल, जो रूट को फिर लौटाया पवेलियन