'अतापी और वतापी दो दैत्य भाई थे', अश्विन-जडेजा के आगे नाचे कंगारू, आई मीम्स की बाढ़
IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास ना तो रवींद्र जडेजा की गेंदों का जवाब था और ना ही अश्विन का। अश्विन-जडेजा ने कंगारूओं को बुरी तरह से परेशान कर दिया।
India vs Australia 1st Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा और अश्विन ने कंगारूओं का जीना मुश्किल कर दिया। पहली ही पारी की तरह दूसरी पारी में भी रवींद्र जडेजा और अश्विन के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और ट्रनिंग ट्रैक पर नाचते दिखे। रवींद्र जडेजा और अश्विन को भारतीय कंडीशन में खेल पाना विपक्षी टीम के लिए हमेशा से ही खतरों भरा रहता है और वैसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला।
जहां पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में अश्विन के खाते में 5 विकेट आए। रवींद्र जडेजा और अश्विन के कारनामे के बाद ट्विटर पर फैंस जमकर रिएक्शन देते हुए मीम शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने फनी मीम शेयर करते हुए लिखा, 'रवींद्र जडेजा और अश्विन को देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम कह रही होगी अतापी और वतापी दो दैत्य भाई थे।'
Trending
दूसरे यूजर ने लिखा, 'सब आउट हो जाएंगे सिर्फ स्मिथ ही बचेगा।' वहीं अन्य यूजर भी एक से बढ़कर एक कमेंट शेयर कर रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से शिकस्त दे दी है। इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 223 रनों की बढ़त बनाई थी।
Jadeja and Ashwin when it comes to playing in home conditions
— ً (@SarcasticCowboy) February 11, 2023
Opposition Teams describing these two:#INDvsAUS #Ashwin #RavindraJadeja pic.twitter.com/4QEzwHSYpL
How Australian batsmen see Ashwin:#AUSvsIND #Ashwin pic.twitter.com/cuKgIx2iZb
— Mohit Kumar Chandel(@ImCM2903) February 11, 2023
Australian team right now :#BGT23 #Smith #INDvsAUS pic.twitter.com/qh6PCCii2z
— Ayush Jain (@jainayush10) February 11, 2023
Meanwhile Ash na to Australia:#INDvsAUS pic.twitter.com/h4T8Sg3NmB
— kumar (@kumarsekar92) February 11, 2023
Urvashi updating Pant on Border Gavaskar series #INDvsAUS pic.twitter.com/r2fGARMEln
— Dr. Babu Raowl (@SirRaowlGandhi) February 11, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: 'DRS दिखा मेरा चेहरा नहीं', कैमरामैन ने किया हिटमैन रोहित शर्मा को दुखी
टीम इंडिया के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 120 रन बनाए इसके अलावा अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में महज 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट लिया।