Advertisement

रविंद्र जडेजा ने तोड़ा कुंबले और युवराज का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, बनाया ये नया कीर्तिमान

नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में दो विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप में अनिल कुंबले और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 13, 2023 • 12:15 PM
रविंद्र जडेजा ने तोड़ा कुंबले और युवराज का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, बनाया ये नया कीर्तिमान
रविंद्र जडेजा ने तोड़ा कुंबले और युवराज का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, बनाया ये नया कीर्तिमान (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया। भारत ने लीग स्टेज के सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है जहां उनका सामना न्यूज़ीलैंड से होगा। भारत की इस जीत के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे और रविंद्र जडेजा ने तो एक साथ महान अनिल कुंबले और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस मैच में जहां बल्लेबाजों ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं, गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने दो विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। जडेजा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में नौ मैचों में अपने विकेटों की संख्या 16 कर ली है। इस प्रकार उन्होंने किसी वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में किसी भारतीय स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया।

Trending


जडेजा ने इस मामले में अनिल कुंबले (1996 में 15 विकेट) और युवराज सिंह (2011 में 15 विकेट) को पछाड़कर एक भारतीय स्पिनर द्वारा किसी एक वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया। नौ ओवर में 2/49 के आंकड़े के साथ जडेजा ने नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ'डोड और रूलोफ वान डेर मेरवे को आउट किया। इसके साथ ही अब मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में जडेजा सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Also Read: Live Score

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने भी कुछ विकेट लेकर 9 मैचों में अपनी विकेटों की संख्या 14 कर ली है और वो मौजूदा वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में 13वें स्थान पर हैं। इस बीच, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए और 17 विकेट के साथ टॉप विकेट लेने वालों की सूची में वो पांचवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई एडम ज़ैम्पा 9 मैचों में 22 विकेट के साथ गोल्डन बॉल पुरस्कार के प्रमुख दावेदार हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement