भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच मेजबान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन भारतीय टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरूआत देकर इस टेस्ट को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया है। इस टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
वो अच्छी खबर ये है कि ऋषभ पंत तो टीम के लिए बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं ही लेकिन अंगूठे में चोट के बाद फ्रैक्चर और डिस्लोकेशन का सामना करने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा भी जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि, ये स्टार ऑलराउंडर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गया है।
जडेजा भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क की गेंद द्वारा चोटिल हो गए थे। गेंद उनके बाएं हाथ के दस्ताने पर लगी थी जिसके बाद वो बल्लेबाजी के दौरान असहज दिखाई दिए। आलम ये रहा कि चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर सके।