Ravindra Jadeja Record: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 43वां मुकाबला शुक्रवार, 24 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके दौरान CSK के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (Suresh Raina) का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रविंद्र जडेजा
दरअसल, 36 वर्षीय रविंद्र जडेजा के पास आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में सुरेश रैना को पछाड़ने का सुनहरा मौका है। ये हरफनमौला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अब तक 248 मैच खेलते हुए 106 कैच पकड़ने का कारनामा कर चुका है। वहीं दूसरी तरफ बात करें अगर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना की तो उन्होंने आईपीएल में 205 मैच खेलकर 109 कैच पकड़े।