Ravindra Jadeja Record: भले ही इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में 193 रन का टारगेट चेज़ नहीं कर पाई, लेकिन रविंद्र जडेजा ने बल्ले से ऐसी पारी खेली जिसने उन्हें विनू मांकड़ जैसे दिग्गज की बराबरी में ला खड़ा किया। दोनों पारियों में फिफ्टी लगाकर उन्होंने 73 साल पुराना रिकॉर्ड टच कर लिया।
वर्ल्ड नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ गेंदबाज नहीं, बल्ले से भी मैच बदलने का माद्दा रखते हैं। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में जडेजा दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने में सफल रहे।
पहली पारी में उन्होंने 131 गेंदों में 72 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 181 गेंदें खेलकर नाबाद 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। हालाँकि भारत मैच जीत नहीं पाया, लेकिन जडेजा ने एक बड़ा इतिहास रच डाला।