IPL 2024: रविंद्र जडेजा ने रच डाला इतिहास, सिर्फ 25 रन बनाकर धोनी के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शुक्रवार (22 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच में 17 गेंदों में नाबाद 25 रन की...
आईपीएल में सफल रन चेज में सबसे ज्यादा बार नाबाद पवेलियन लौटने के मामले में जडेजा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। यह 27वीं बार है जब चेन्नई के सफल रन तेज में जडेजा नाबाद रहे हैं औऱ धोनी ने भी अपने करियर में 27 बार यह कारनामा किया है।
इसके अलावा जडेजा ने अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं।
Trending
Most times Remained unbeaten in Succesful Runchases in IPL
— (@Shebas_10dulkar) March 22, 2024
27 - Jadeja*
27 - Dhoni
22 - Yusuf
22 - D Karthik
21 - Miller
20 - Bravo
19 - Kohli
19 - ABD
19 - Raina
18 - Rohit
17 - Pollard#CSKvRCB
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जिसमें अनुज रावत ने 48 रन, दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन औऱ कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 35 रन की पारी खेली।
चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट चटकाए,जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया।
Also Read: Live Score
इसके जवाब में चेन्नई ने 1.2 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के गवाकर ही जीत हासिल कर ली। आईपीएल डेब्यू पर रचिन रविंद्र ने 15 गेंदों में 37 रन की तूफानी पारी खेली। जडेजा ने शिवम दुबे (नाबाद 34 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 66 रन की अटूट साझेदारी कर चेन्नई को जीत दिलाई।