आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की शानदार गेंदबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में आखिरी बार 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में जीते थे। दोनों टीमें इस मैदान पर 9 बार भिड़ी है और चेन्नई ने 8 बार जीत हासिल की है। इस मैच में आरसीबी ने इम्पैक्ट सब्सिट्यूट के तौर पर दिनेश कार्तिक की जगह यश दयाल को खिलाया। चेन्नई ने इम्पैक्ट सब्सिट्यूट के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान की जगह शिवम दुबे को खिलाया।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 173 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(25) रन अनुज रावत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38* रन की पारी खेली। अनुज और कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 95 (50) रन की साझेदारी निभाई।
एक समय आरसीबी 11.4 ओवर में 78 के स्कोर पर 5 विकेट खोकर स्ट्रगल कर रही थी लेकिन अनुज और कार्तिक ने टीम को संकट से निकाला। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंद में 8 चौको की मदद से 35 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 20 गेंद में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। फाफ और कोहली ने पहले विकेट के लिए 41 (27) रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। एक विकेट दीपक चाहर लेने में सफल रहे।