धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। सीएसके नौवें स्थान पर रही और सीज़न में अपने 14 मैचों में से केवल 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर पाई। ऐसा नहीं है कि सीएसके के खेमे में मैदान के अंदर ही तनाव था। मैदान के बाहर भी तनाव देखा गया। सीजन की शुरुआत से पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को धोनी ने सीएसके की कप्तानी सौंपी थी। हालांकि, खराब परिणामों और अपने स्वयं के प्रदर्शन में गिरावट के बाद जडेजा ने बीच आईपीएल कप्तानी छोड़ दी थी।
इसके अलावा जडेजा सीएसके लिए आईपीएल 2022 के अंतिम चार मैचों में भी नहीं खेले थे। सीएसके में उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। पिछले महीने जडेजा की सोशल मीडिया गतिविधियों ने उनके सीएसके भविष्य पर चिंता जताई। जडेजा ने इंस्टाग्राम से सीएसके से संबंधित सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। वहीं जडेजा ने फिर कुछ ऐसा ही किया है।
जडेजा ने ट्विटर प्रोफाइल से एक ट्वीट डिलीट किया जिससे फैंस को विश्वास हो गया कि जडेजा निश्चित रूप से चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ रहे हैं। दरअसल जडेजा के 10 साल पूरे होने पर सीएसके ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में लिखा था, 'सुपर जड्डू के 10 साल।'
