Advertisement
Advertisement
Advertisement

जडेजा ने नहीं किया धोनी को विश, डिलीट की सीएसके से जुड़ी 2021-22 की सारी पोस्ट

रविंद्र जडेजा ने एमएस धोनी को उनके जन्मदिन पर विश नहीं किया और इतना ही नहीं उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ी हुई सभी पोस्ट को भी डिलीट कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 08, 2022 • 21:54 PM
Cricket Image for जडेजा ने नहीं किया धोनी को विश, डिलीट की सीएसके से जुड़ी 2021-22 की सारी पोस्ट
Cricket Image for जडेजा ने नहीं किया धोनी को विश, डिलीट की सीएसके से जुड़ी 2021-22 की सारी पोस्ट (Image Source: Google)
Advertisement

रविंद्र जडेजा इस समय टीम इंडिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन लगता है कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपरकिंग्स और उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के IPL 2021 और 2022 कैंपेन से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं।

इतना ही नहीं जडेजा ने इस बार एमएस धोनी को उनके जन्मदिन पर विश भी नहीं किया। माही का बीते दिन (7 जुलाई) को जन्मदिन था और समूचे क्रिकेट जगत ने उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थी लेकिन जडेजा ने माही के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया। ऐसे में फैंस ये सोचने पर मज़बूर हो गए हैं कि धोनी और जडेजा के बीच कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है। 

Trending


बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को इस साल की शुरुआत में टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन कप्तानी उनको रास नहीं और सीएसके की टीम लगातार हारती दिखी। अपनी टीम को लगातार हारता देख उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में ही अपना पद छोड़ दिया और महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा से कप्तानी करनी पड़ी। हालांकि, जडेजा आखिरी के कुछ आईपीएल मैच भी नहीं खेले जिसके बाद ये हवा उड़ गई कि उनके और सीएसके मैनेजमेंट के बीच तनातनी हो गई है।

आईपीएल से बाहर होने के बाद उन्होंने पिछले महीने लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच से मैदान पर वापसी की थी। हाल ही में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला विदेशी टेस्ट शतक बनाने के बाद से ऑलराउंडर की तारीफ हो रही है लेकिन ऐसा लगता है कि जैसे ही ये खबर वायरल हुई कि जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सीएसके के आईपीएल 2021 और 2022 सीजन से संबंधित पोस्ट को डिलीट कर दिया है तभी से फैंस नाखुश हैं।

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इस पूरे मामले पर रिएक्ट कर रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement