रविंद्र जडेजा इस समय टीम इंडिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन लगता है कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपरकिंग्स और उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के IPL 2021 और 2022 कैंपेन से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं।
इतना ही नहीं जडेजा ने इस बार एमएस धोनी को उनके जन्मदिन पर विश भी नहीं किया। माही का बीते दिन (7 जुलाई) को जन्मदिन था और समूचे क्रिकेट जगत ने उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थी लेकिन जडेजा ने माही के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया। ऐसे में फैंस ये सोचने पर मज़बूर हो गए हैं कि धोनी और जडेजा के बीच कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है।
बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को इस साल की शुरुआत में टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन कप्तानी उनको रास नहीं और सीएसके की टीम लगातार हारती दिखी। अपनी टीम को लगातार हारता देख उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में ही अपना पद छोड़ दिया और महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा से कप्तानी करनी पड़ी। हालांकि, जडेजा आखिरी के कुछ आईपीएल मैच भी नहीं खेले जिसके बाद ये हवा उड़ गई कि उनके और सीएसके मैनेजमेंट के बीच तनातनी हो गई है।