भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा साउथैम्प्टन में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी से किसी भी तरह की छाप छोड़ने में असफल रहे। जडेजा ने पहली पारी में 2 चौकों सहित सिर्फ 15 रन का योगदान दिया और एक विकेट हासिल किया।
जडेजा ने भले ही बल्ले और गेंद से अच्छा योगदान नहीं दिया हो लेकिन वह मैदान पर अपनी फील्डिंग के दौरान छाए रहे। उन्होंने अपनी फील्डिंग से कई महत्वपूर्ण रन भी बचाए लेकिन इस दौरान 32 वर्षीय ऑलराउंडर को फैंस के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया।
न्यूजीलैंड के रन-चेज के दौरान, जडेजा ने एक फेक कैच पकड़कर फैंस को ट्रोल करने की कोशिश की। ये घटना उस समय की है जब कीवी टीम दो विकेट के नुकसान पर 47 रन पर बल्लेबाजी कर रही थी। क्रीज पर केन विलियमसन और रॉस टेलर मौजूद थे।
Sir Jadeja trolling us. #WTCFinal2021 pic.twitter.com/1hHSNlceum
— Rinda (@Yunii_que) June 23, 2021