Advertisement

जिस बैट से दिलाई चेन्नई को जीत, जडेजा ने वो बल्ला ही कर दिया गिफ्ट

चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने उस बल्ले को गिफ्ट कर दिया है जिससे उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 गेंदों में 10 रन बनाए थे।

Advertisement
जिस बैट से दिलाई चेन्नई को जीत, जडेजा ने वो बल्ला ही कर दिया गिफ्ट
जिस बैट से दिलाई चेन्नई को जीत, जडेजा ने वो बल्ला ही कर दिया गिफ्ट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 01, 2023 • 11:17 AM

आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। अपने 10वें फाइनल में खेलते हुए चेन्नई की टीम ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती। हालांकि, आखिरी गेंद तक चली इस लड़ाई में अगर जडेजा ना होते तो शायद चेन्नई की टीम जीत ना पाती।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 01, 2023 • 11:17 AM

आखिरी ओवर में चेन्नई की टीम को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी और पहली चार गेंदों में सिर्फ 3 रन आए थे और ऐसा लग रहा था कि बाज़ी चेन्नई के हाथों से निकल गई है लेकिन तभी जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को करिश्माई जीत दिला दी। इस शानदार जीत के बाद जडेजा का जश्न देखने लायक था लेकिन अब इस जीत के कुछ दिन बाद जडेजा ने कुछ ऐसा किया है जिसके चलते एक बार फिर से उनकी तारीफ की जा रही है।

Trending

आईपीएल फाइनल में चेन्नई की जीत के बाद जडेजा ने अपने उस बल्ले को गिफ्ट कर दिया है जिससे उन्होंने विनिंग रन बनाए थे। उन्होंने ये बल्ला किसी और को नहीं बल्कि अपने ही साथी अजय मंडल को गिफ्ट किया है। चेन्नई की टीम ने अजय मंडल को 20 लाख के उनके बेस प्राइस में खरीदा था लेकिन अजय को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला मगर फाइनल के बाद जडेजा ने उन्हें बैट गिफ्ट करके उनका दिन बना दिया।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

अजय मंडल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने ये बताया है कि जडेजा ने उन्हें अपना वो बल्ला गिफ्ट कर दिया है जिससे उन्होंने आखिरी दो गेंदों में 10 रन बनाए थे। अजय ने जडेजा के बल्ले की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग फाइनल में सर जडेजा के 2 गेंदों में 10 रनों को नहीं भूले होंगे। इसके बाद उन्होंने आशीर्वाद के रूप में वो बल्ला मुझे दे दिया, ऐसे हैं सर जडेजा। चेन्नई फ्रेंचाइजी को भी धन्यवाद जिन्होंने जडेजा भाई के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका दिया।'

Advertisement

Advertisement