आईपीएल 2021 के 47वें मैच को जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम को 190 रन की दरकार है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए रविंद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए फैंस का भरपूर मनोरंजन किया और स्कोर को 4 विकेट के नुकसान पर 189 तक पहुंचाया।
सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में तो जडेजा ने हद ही कर दी। उन्होंने राजस्थान के सबसे बड़े हथियार मुस्तफिज़ुर रहमान की जमकर धुनाई की और एक ऐसा छक्का भी जड़ दिया जिसने पूरे स्टेडियम का दिल जीत लिया। जडेजा ने ये छक्का क्रीज़ में बैठे-बैठे लगा दिया जिसने रहमान के भी होश उड़ा कर रख दिए।
जडेजा ने दो चौकों और 1 छक्के की मदद से मुस्तफिज़ुर की पहली तीन गेंदों पर ही 14 रन बटोर लिए थे। हालांकि, इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने भी आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ना सिर्फ ओवर में 22 रन बटोरे बल्कि अपना शतक भी पूरा कर लिया।
Sir jadeja
— Mayank Sharma (@themanku_) October 2, 2021
Man of the moment#RRvCSK #jadeja pic.twitter.com/Pl5WafFnMl