Advertisement
Advertisement
Advertisement

रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लेकर रचा इतिहास, महान कपिल देव के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के आखिरी लीग मैच में एक विकेट लेते ही ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। वो कपिल देव के साथ एक एलिट लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 15, 2023 • 18:32 PM
रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लेकर रचा इतिहास, महान कपिल देव के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लेकर रचा इतिहास, महान कपिल देव के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी (Image Source: Google)
Advertisement

एशिया कप 2023 के आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए बांग्लादेश के पहले 4 विकेट सिर्फ 59 के स्कोर पर चटका दिए। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने भी नकेल कसकर रखी। रविंद्र जडेजा ने इस मैच में बेशक सिर्फ एक ही विकेट लिया लेकिन इस एक विकेट के साथ ही उन्होंने अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करवा दिया।

जडेजा ने जैसे ही शमीम होसैन का विकेट चटकाया वैसे ही उनका नाम कपिल देव के साथ एक एलिट लिस्ट में जुड़ गया। जडेजा ने इस एक विकेट के साथ वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए और इसके साथ ही वो ये कारनामा करने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। जो बात उन्हें अलग करती है वो ये है कि ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र बाएं हाथ के स्पिनर हैं।

Trending


200 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए, जडेजा ने सिर्फ 175 वनडे पारियों का समय लिया। इतना ही नहीं 34 साल के जडेजा इसके साथ ही कपिल देव के बराबर भी पहुंच गए। वनडे क्रिकेट में 200 विकेट और 2000 से ज्यादा रन बनाने के मामले में वो कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले महान कपिल देव ने वनडे क्रिकेट में 253 विकेट और 3783 रन बनाए हैं जबकि जडेजा के भी अब 200 वनडे विकेट और 2578 वनडे रन हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, जडेजा से पहले वनडे क्रिकेट में सिर्फ 6 भारतीय खिलाड़ी ही 200 विकेट ले पाए हैं। इस लिस्ट में 337 वनडे विकेटों के साथ अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं। उनके बाद 315 विकेटों के साथ जवागल श्रीनाथ, 288 विकेटों के साथ अजीत अगरकर, 282 विकेटों के साथ जहीर खान, 269 विकेटों के साथ हरभजन सिंह, 253 विकेटों के साथ कपिल देव और अब 200 विकेटों के साथ रविंद्र जडेजा शामिल हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement