Ravindra Jadeja इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, भारत के 1 क्रिकेटर ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया है ये महारिकॉर्ड
India vs Australia Sydney Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja BGT) के पास शुक्रवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड...
India vs Australia Sydney Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja BGT) के पास शुक्रवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट
Trending
जडेजा ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 350 मैच की 409 पारियों में 597 विकेट लिए हैं। 3 विकेट हासिल करते ही वह भारत के लिए 600 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
600 विकेट और 6000 इंटरनेशनल रन
जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट और 6000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक कपिल देव, शॉन पोलक, डेनियल विटोरी, शाकिब अल हसन औऱ वसीम अकरम ने ही यह कारनामा किया है। जडेजा ने अभी तक 597 विकेट लिए हैं और 6602 रन बनाए हैं।
600 विकेट और 6000 इंटरनेशनल रन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
कपिल देव- 9031 रन और 687 विकेट
शॉन पोल- 7386 रन और 829 विकेट
डेनियल विटोरी- 6989 रन और 705 विकेट
शाकिब अल हसन- 14721 रन और 708 विकेट
वसीम अकरम- 6615 रन और 916 विकेट
बता दें कि ब्रिस्बेन औऱ मेलबर्न मे खेले गए सीरीज के पिछले दो टेस्ट मैच में जडेजा भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। बल्लेबाजी में 3 पारियों में 96 रन बनाए और गेंदबाजी में 4 पारियों में 4 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बनाए रखने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट में जीत जरूरी है।