Ravindra Jadeja इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं गजब रिकॉर्ड, भारत के लिए सिर्फ 2 क्रि (Image Source: AFP)
India vs England 2nd Test: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का मुकाबला बुधवार (2 जुलाई) से एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
जडेजा ने टेस्ट मे81 मुकाबलों मे 120 पारियों मे 34.75 की औसत से 3406 रन बनाए हैं। अगर वह इस मैच में 96 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 3500 रन और 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि इस फॉर्मेट में जडेजा के नाम 324 विकेट दर्ज हैं।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ने ही किया है। टेस्ट में कपिल के नाम 5248 रन और 434 विकेट, वहीं अश्विन के नाम 3503 रन और 537 विकेट दर्ज हैं।